नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली इन दोनों हाई अलर्ट पर है. बता दें, कि दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम धमाके के बाद दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. इसके मद्देनजर जगह-जगह दिल्ली पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है लेकिन इसी बीच राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, कि जहां राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार के सीआरपीएफ स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके बाद हड़कंप मच गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, प्रशांत विहार के सीआरपीएफ स्कूल को यह धमकी मिली है. दिल्ली पुलिस को सुबह कॉल मिली थी. पुलिस के मुताबिक, जांच कर ली गई है और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. वहीं इसके साथ ही अन्य जानकारी भी सामने आ रही है कि दिल्ली के अलग-अलग कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली के द्वारका, साकेत और पटियाला हाऊस कोर्ट को भी बम से उड़ने की धमकी मिली है जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
