लोकेश साहू
बलौदाबाजार | 11 साल की मासूम का अपहरण कर चलती ट्रक में बलात्कार करने वाले आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार किया है | मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है | पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है । घटना 27 सितंबर की थी। नाबालिग बच्ची के पिता ने अपहरण की शिकायत की थी। अपहरण की घटना पर तलाश में जुटी पुलिस को बच्ची मुड़पार के पास बदहवास स्थिति में बरामद किया ।
जिसके बाद पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज के और शक के आधार पर 2 आरोपीको गिरफ्तार किया । इसी बीच जब बच्ची स्वस्थ्य होकर अस्पताल से घर पहुंची, तो पुलिस ने संदेही ट्रक ड्राइवर की तस्वीर उसके सामने रखी, जिसके बाद बच्ची ने परसेन भार्गव की पहचान की । पुलिस ने जांजगीर के रहने वाले परसेन भार्गव को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की, जिसके बाद एक और आरोपी उमेश साहू का भी पता चला । पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है ।
उधर पीड़िता का उपचार रायपुर के अस्पताल में जारी है । जहां डाक्टर उसकी हालत गंभीर बता रहे हैं । नाबालिग पीड़िता ने बयान दिया है कि उसे किसी बड़ी गाड़ी से ले जाया गया था,ये गाड़ी पूरी कैप्सूल वाहन की तरह थी । चलती गाड़ी में उसके साथ दुष्कर्म किया गया । इस दौरान ही वह बेहोश हो गई थी। बाद में क्या हुआ उसे याद नहीं है ।

