कोरबा के बालको थाना इलाके के तराई डांड गांव में कोहराम मचा है,यहाँ निवासरत शत्रुघन दास के घर डकैती पड़ी है। उनके घर से लाखों की नक़दी और सोने के ज़ेवरात लेकर डकैत नौ दो ग्यारह हो गए हैं,घटना बुधवार रात की बताई जाती है। हैरान करने वाली बात यह है, कि इस घर में डकैतों ने आधी रात खुदाई भी की,वो भी गड़े हुए धन की तलाश में। पीड़ितों के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री भूपे बघेल की करीबी पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया के गड़ाए गए धन की तलाश में डकैतों ने धावा बोला था और फर्श की खुदाई कर दी,करीब दो घंटे तक डकैत इस घर में कोहराम मचाते रहे,इस दौरान उन्होंने घर के सभी सदस्यों को बंदूक की नोक पर बंधक बनाए रखा,उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।

जानकारी के मुताबिक दो गाड़ियो में सवार दर्जन भर से ज़्यादा डकैतों ने इस घर पर धावा बोला था। उनके पास धारदार हथियारों के अलावा बंदूके और रिवाल्वर भी थी। पीड़ितों के मुताबिक़ डकैत बार बार सौम्या चौरसिया द्वारा गड़ाए गए धन की जानकारी माँग रहे थे,वरना जान से मारने की धमकी दे रहे थे,यह भी बताया जाता है, कि क़रीब दो लाख की नक़दी और सोने चाँदी के गहने लेकर डकैत फरार हो गए,मौक़े पर पहुँची पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मुक़दमा दर्ज कर लिया है,और मामले की जाँच शुरू कर दी है ।

सौम्या चौरासिया का कोरबा से करीब का नाता रहा है,वो इसी इलाके में रहती थीं,उनके पिता कोरबा में सरकारी नौकरी में तैनात रहे थे। यहाँ सौम्या चौरसिया की बड़े पैमाने में बेनामी संपत्ति और जमीन में गड़ा कर रखे गए धन की खबरे आम हैं। अंदेशा जाहिर किया जा रहा है, कि करोड़ों की नकदी की तलाश में डकैतों ने सौम्या चौरसिया के करीबियों को अब निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
