रायपुर: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रायपुर पुलिस ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने घोषणा की है कि जो कोई भी अमित बघेल की जानकारी देगा, उसे 5 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमित बघेल कई मामलों में वांछित हैं और बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद पेश नहीं हुए। इसके चलते रायपुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें भगोड़ा घोषित करने का फैसला लिया। शहरभर के थानों और प्रमुख चौक-चौराहों पर उनकी तस्वीरें लगाई जा रही हैं, ताकि आम जनता उनसे जुड़ी जानकारी पुलिस तक पहुंचा सके।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर पुलिस ने यह कदम न्यायालय के निर्देशों और चल रही जांच प्रक्रिया के तहत उठाया है। पुलिस का कहना है कि जब तक अमित बघेल गिरफ्त में नहीं आते, तब तक सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, दोनों ही संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता इस कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को अमित बघेल के ठिकाने की जानकारी हो तो तुरंत नजदीकी थाने या कंट्रोल रूम को सूचित करें।
अमित बघेल भगोड़ा घोषित होने के बाद अब पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर पूरी तरह सतर्क हो गई है, और रायपुर समेत आसपास के जिलों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
