रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने धान किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा डिजिटल कदम उठाया है। अब किसानों को धान बेचने और टोकन लेने के लिए मंडियों में लंबी कतारों में खड़ा होने की जरूरत नहीं होगी। राज्य सरकार ने किसानों के लिए “टोकन तुहर हाथ” ऐप लॉन्च किया है, जो एंड्रॉइड मोबाइल पर काम करता है। इस ऐप के जरिए किसान घर बैठे ऑनलाइन टोकन प्राप्त कर सकते हैं, जिससे धान बिक्री की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक बनेगी।

छत्तीसगढ़ में खरीफ मार्केटिंग सीजन 2025–26 के तहत 15 नवंबर से 31 जनवरी तक धान खरीदी की जाएगी. वहीं धान बेचने के लिए 26 लाख 49 हजार से ज्यादा किसानों ने पंजीकृत किया है. राज्य सरकार किसानों के लिए “टोकन तुहर हाथ” (तुहर टोकन ऐप) लॉन्च किया. इस नए मोबाइल ऐप के माध्यम से किसान अपने अनुकूल दिन और तारीख चुनकर धान बिक्री का टोकन ऑनलाइन जेनरेट कर सकेंगे. अब उन्हें धान उपार्जन केंद्रों में भीड़ या इंतजार का सामना नहीं करना पड़ेगा.

बता दें, कि धान बिक्री के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन इस बार केंद्रीय कृषि मंत्रालय के एग्रीस्टैक पोर्टल पर ई-केवाईसी के जरिए किया गया है. इससे किसानों की पहचान सुनिश्चित होगी और धोखाधड़ी या डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन की समस्या खत्म होगी.
