MP Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मध्यप्रदेश कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप ने बताया कि अब लाडली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को हर महीने ₹1500 दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 12 नवंबर को योजना की 30वीं किस्त जारी की जाएगी, जिसके तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव सिवनी में आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे।
मंत्री ने बताया कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जयंती गौरव के साथ मनाई जाएगी। इसके लिए जबलपुर और आलीराजपुर में दो बड़े राज्यस्तरीय कार्यक्रम होंगे, जिनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे। हर जिले में स्थानीय स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे और जनजातीय समाज से जुड़े प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा, कैबिनेट मंत्री ने बताया कि प्रदेश में भावांतर भुगतान योजना के तहत किसानों को बड़ा लाभ दिया जाएगा। यह योजना पूरे देश में सबसे सफल रही है। मंत्री काश्यप ने कहा कि 13 नवंबर को देवास में सीएम मोहन यादव 1.32 लाख किसानों के खातों में ₹300 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे। अब तक 1.60 लाख किसानों ने 2 लाख टन सोयाबीन की बिक्री की है, जिससे उन्हें योजना का सीधा फायदा मिलेगा।
