भोपाल: मध्य प्रदेश की राजनीति में आज का दिन काफी अहम रहने वाला है। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय में एमपी कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सरकार कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगा सकती है, जिनमें सबसे खास रहेगा लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त से जुड़ा निर्णय।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में महिलाओं के कल्याण से संबंधित इस योजना पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार इस योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे हैं, ताकि लाभार्थी महिलाओं को समय पर सहायता राशि मिल सके। संभावना जताई जा रही है कि सरकार इस बार किस्त की राशि या उसके वितरण प्रक्रिया से जुड़ा कोई नया प्रावधान भी पेश कर सकती है।
इसके अलावा, बैठक में अन्य विभागों के प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और बुनियादी ढांचे से जुड़े मुद्दे शामिल हैं। साथ ही, राज्य में निवेश बढ़ाने और युवाओं के लिए रोजगार सृजन को लेकर भी नीति स्तर पर निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।
