उपेंद्र डनसेना
रायगढ़। वन्यप्राणी सरंक्षण सप्ताह को लेकर वन मंडल में तरह तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं और वन व वन्यप्राणियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है । जहां आज वन परिक्षेत्र रायगढ़ में एसडीओ की मौजदूगी में स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं को इंदिरा विहार ले जाकर शैक्षाणिक भ्रमण कराया गया । इसके बाद यहां औषधी पौधों व अन्य वनस्पतियों के बारे में कई प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई ।
स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राएं इंदिरा विहार पहुंचे। इसके बाद एसडीओ एआर बंजारे के साथ छात्र-छात्राओं ने इंदिरा विहार से लगे वन का शैक्षाणिक भ्रमण किया। यहां वन में मौजूद औषधी पौधे, फलदार व इमारती पेड़ के बारे में एसडीओ के द्वारा कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई । इसके अलावा उन्हें इंदिरा विहार से लगे जंगल में मौजूद चीतल, जंगली सुअर, खरगोश व तरह तरह के पक्षियों के बारे में भी बताया गया । जहां बच्चे वनों की महत्वपूर्ण जानकारी को सूनने के बाद काफी उत्साहित थे और उनका कहना था कि वनों में इस प्रकार के पेड़ व पौधे मिलते हैं, उन्हें नहीं मालूम था । जंगल में होने वाले कई प्रकार के लाभ के बारे में भी बताया गया ।
इस दौरान एसडीओ एआर बंजारे के साथ डिप्टी रेंजर राजेश्वर मिश्रा, बोइरदादर परिसर रक्षक गोवर्धन राठौर, इंदिरा विहार प्रभारी प्रतिमा गुप्ता, रेगड़ा परिसर रक्षक सत्यम प्रधान, बोइरदादर वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्याम मालाकार व इंदिरा विहार के अन्य स्टाप मौजूद थे ।
