पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के बाद अब VVPAT विवाद सामने आया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने दावा किया है कि समस्तीपुर जिले में ईवीएम से निकलने वाली VVPAT पर्चियां सड़क पर फेंकी हुई मिलीं। आरजेडी ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
आरजेडी ने अपनी ऑफिशियल एक्स (X) हैंडल पर लिखा — “समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के KSR कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में EVM से निकलने वाली VVPAT पर्चियां फेंकी हुई मिलीं। कब, कैसे, क्यों और किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया? क्या ‘चोर आयोग’ इसका जवाब देगा?” पार्टी ने इसे “लोकतंत्र के खिलाफ साजिश” करार दिया है।
इस दावे के बाद चुनाव आयोग हरकत में आ गया। आयोग ने समस्तीपुर के जिलाधिकारी को तुरंत मौके पर जांच करने के निर्देश दिए। जांच के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि ये मॉक पोल की VVPAT पर्चियां थीं, जो चुनाव से पहले परीक्षण के दौरान उपयोग की गई थीं।
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि इन पर्चियों का मतदान प्रक्रिया से कोई संबंध नहीं है। हालांकि, लापरवाही बरतने के आरोप में एआरओ (सहायक निर्वाचन अधिकारी) को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
https://x.com/RJDforIndia/status/1987082762952564992?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1987082762952564992%7Ctwgr%5E346150a9c17b1fbd3e2e05218cf72992a7b280ab%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fvistaarnews.com%2Findia-news%2Fbihar-election-samastipur-vvpat-slips-found-rjd-releases-video%2F
