उपेंद्र डनसेना
रायगढ़ | भारतीय रिर्जव बैंक का साफ निर्देश है कि उसके द्वारा जारी किए गए सिक्के चलन में हैं और कोई व्यापारी या संस्था लेने से मना करता है तो उसके खिलाफ भारतीय मुद्रा के अपमान संबंधी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया जा सकता है, लेकिन रिर्जव बैंक के इस निर्देश को विद्युत विभाग की वितरण कंपनी ठेंगा दिखा रही है । एक उपभोक्ता जब कंपनी द्वारा जारी बिल का भुगतान करने सिक्के लेकर कार्यालय पहुंचा तो वहां मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उसे लेने से इंकार कर दिया । जिसके कारण उपभोक्ता को सिक्कों को लेकर इधर-उधर भटकना पड़ा और परिशानियों का सामान करना पड़ा । इस बात से नाराज युवक ने इसकी शिकायत थाने में कर दी।
दरअसल ,राज्य में बिजली कंपनी की बड़े बकायादारों के खिलाफ मुहिम चल रही है । बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटा जा रहा है । जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग के अधिकारी उस समय हैरान हो गये जब एक शख्स बिल भुगतान के लिये 34 हजार के सिक्के बोरी में लेकर विभाग पहुंचा । इतने सारे सिक्के देखकर बिल काउंटर के कर्मचारियों के हाथ-पांव फुलने लगे । मामला रायगढ़ शहर के कोतरा रोड का है । यहां के निवासी सुनील कुमार के घर का बिजली बिल 66 हजार रूपए आया था । बताया जाता है कि लंबे समय से सुनील ने बील का भुगतान नहीं किया था । जिसके बाद विद्युत विभाग ने बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काट देने की चेतावनी दी गयी थी । इसके बाद सुनील ने बीजली विभाग को किस्त में बिल का भुगतान करने की बात कही, लेकिन बिजली विभाग के द्वारा ऐसा करने से साफ़ इंकार कर दिया । जिसके बाद सुनील 32 हजार के नोट और बाकी शेष 34 हजार के सिक्के लेकर बिल भुगतान करने विभाग पहुंच गया ।
सुनील ने बताया कि जब बिजली विभाग के कर्मचारी ने इतने सारे सिक्के सुनील के हाथों में देख सिक्के लेने से मना कर दिया । बिजली विभाग के इस रवैए से नाराज सुनील ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की । शिकायत के बाद नगर कोतवाल एसएस सिंह ने विद्युत विभाग से बात कर सिक्के लेने को कहा गया । तब जाकर सुनीले के द्वारा लाये गये सभी सिक्के बिजली विभाग ने लिया । बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जब सुनील शर्मा काफी मात्रा में सिक्के लेकर बिल का भुगतान करने आया था और उसके पीछे बिल भुगतान करने वालों की काफी लंबी लाइन थी । जिस वजह से उसे वापस जाने को कहा गया । उन्होंने बताया कि अगर उसके सिक्के ले लिये जाते तो गिनने में काफी समय लग जाता । इस वजह से लाइन में लगे अन्य उपभोक्ताओं को परेशानी होती ।
