गेंदलाल शुक्ला
कोरबा । दुर्गा पूजा में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा की जा रही कोशिशों के बीच एक कार्रवाई को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है । लॉ एण्ड आर्डर की स्थिति निर्मित हो गई है । टकराव से बचने के लिए पुलिस ने जगह-जगह सुरक्षा कड़ी कर दी है । मानिकपुर चौकी में भी लगभग 50 जवानों को तैनात किया गया है । तनाव की स्थिति अब भी बनी हुई है ।
घटना शुक्रवार देर शाम से चालू हुई थी ।
बताया जाता है कि पुलिस ने एएसपी उदय किरण के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम दशहरा एवं रावण दहन कार्यक्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च जारी था । पुलिस की पेट्रोलिंग मानिकपुर चौकी से शुरू हुई थी । आसपास के इलाकों में पुलिस जवान गश्त कर रहे थे । इस बीच लगभग रात 8.30 बजे पैदल मार्च कर रहे जवानों ने एसबीएस कालोनी के पास चंदा वसूल रहे कुछ युवकों को रोक लिया और उनसे पूछताछ की । एसबीएस कालोनी दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष का नाम पूछा तो युवकों ने समिति के अध्यक्ष का नाम विकास सिंह बताया । इसके बाद चंदा काटने को लेकर युवकों की पुलिस के साथ बहसबाजी भी हुई । पुलिस के एक सिपाही ने इस घटना का एक वीडियो भी बनाया । पुलिस ने चंदा काट रहे युवकों को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया । सभी युवक लौट गए और पुलिस भी वहां से चली गई ।
पुलिस का कहना है कि रात करीब 10.30 बजे मानिकपुर चौकी के पेट्रोलिंग गाड़ी को लेकर सिपाही अभिषेक पांडे गश्त कर रहा था । इस बीच इंटक कार्यालय के पास कुछ युवकों ने सिपाही को रोक लिया । उससे चंदा काटने के दौरान हुए विवाद के वीडियो को डिलीट करने कहा । मना करने के बाद भी युवकों ने सिपाही से मोबाइल लेकर वीडियो को डिलीट कर लौटा दिया । इसके बाद बखेड़ा खड़ा हो गया । सिपाही ने इस घटना की सूचना अफसरों को दी । मानिकपुर चौकी के स्टॉफ मौके पर पहुंचे । पुलिस लाइन से भी बल बुलाकर चौकी व इसके आसपास तैनात कर दिया गया । देर रात पुलिस इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष व एसबीएस कालोनी पूजा उत्सव समिति के अध्यक्ष विकास सिंह के मुड़ापार स्थित दफ्तर पहुंची । विकास सिंह दफ्तर में नहीं मिले । इनकी तलाश करते हुए पुलिस उनके घर चली गई ।
घटना के बाद विकास सिंह समर्थकों ने मानिकपुर चौकी के पास स्थित मेन रोड की सड़क से गुजर रहे थे । पुलिस का आरोप है कि युवक चौकी के सामने से गुजरते हुए हुटिंग भी कर रहे थे । पुलिस ने कुछ युवकों को पकड़ लिया । पकड़े गए युवक विकास सिंह के समर्थक के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता है । बताया जाता है कि विकास सिंह राजस्व मंत्री जयसिह के काफी करीबी है । पुलिस की इस कार्रवाई से शहर का माहौल गरमा गया है । पुलिस ने बड़ी संख्या में सुरक्षा बल को तैनात कर दिया है ।
हालांकि इस मसले पर पुलिस की ओर से अभी तक कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है । बताया जाता है कि कार्रवाई के बाद पुलिस अपना पक्ष रखेगी । पुलिस ने झूमा झटकी करने वाले 10 नामजद सहित 25 आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 427, 341, 142, 147, 186, 353, 332 के तहत अपराध दर्ज किया है । एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने कहा कि पेट्रोलिंग टीम से युवकों ने हुज्जतबाजी की थी । उन्होंने बताया कि ली-गलौज भी हुई थी । इस दौरान टीम ने जो वीडियो बनाया था, उसे भी युवकों ने डिलीट कर दिया । पेट्रोलिंग गाड़ी में भी तोड़फोड़ हुई । उन्होंने कहा कि एएसपी उदय किरण पूजा उत्सव समिति के अध्यक्ष विकाससिंह के घर नहीं घुसे थे, बल्कि बाहर से ही समझाइश दी गई थी । इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है । सात लोगों को गिरफ्तार किया है ।
