रायपुर : छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़फोड़ के विरोध में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने बंद का ऐलान किया था। इस बीच, पुलिस ने क्रांति सेना के कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को चंद्राकर हॉस्टल, महादेव घाट रोड स्थित परिसर में हाउस अरेस्ट कर लिया है, जिनमें अमित बघेल भी शामिल हैं।

अमित बघेल के खिलाफ महाराजा अग्रसेन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के खिलाफ अपशब्द कहे जाने पर FIR दर्ज की गई, जिसके बाद प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं। हालांकि, चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इस बंद को समर्थन नहीं दिया है, जिससे शहर में दुकानें खुली हैं। रायपुर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और हॉस्टल के दरवाजे पर ताला लगा दिया है, जहां अमित बघेल और अन्य पदाधिकारी मौजूद हैं। अमित बघेल के संभावित गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस महकमें में गहमा-गहमी देखी जा रही है। हालांकि की पुलिस ने हाउस अरेस्ट और गिरफ्तारी को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
