छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में हुआ बदलाव , शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी अनिवार्य | 

0
14

रायपुर / छत्तीसगढ़ में पुलिस के करीब तीन हजार से अधिक पदों पर होने वाली भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है | अब पुराने पैटर्न में पुलिस भर्ती परीक्षा होगी। आरक्षक पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा अनिवार्य होगी। अब अभ्यर्थियों को पहले 100 अंक का फिजिकल एिफिशिएंसी टेस्ट पास करना होगा। यह टेस्ट पांच भागों में होगा। यह टेस्ट पास करने के बाद 100 अंकों की लिखित परीक्षा भी होगी।

पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार ने 2018 में शारीरिक दक्षता परीक्षा की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था। कांग्रेस सरकार ने नियम में संशोधन करते हुए शारीरिक दक्षता परीक्षा को अनिवार्य कर दिया है। नए नियम के मुताबिक शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंकों की होगी,जिसमें लंबी कूद,ऊंची कूद ,100 और 800 मीटर रेस के लिए 20-20 अंक होंगे।