नई दिल्ली / लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के लिए चलने वाली आईआरसीटीसी की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है जिसका संचालन पूर्ण रूप से आईआरसीटीसी करेगी। तेजस में यात्रियों को प्रीमियम सेवाएं और सुविधाएं दी जाएंगी | देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में पैसेंजरों के लिए विमानों जैसी सुविधाएं हैं। इस स्पेशल ट्रेन की संख्या है 00501। ट्रेन कानपुर व गाजियाबाद से होते हुए नई दिल्ली तक जाएगी जबकि ट्रेन नियमित रूप से छह अक्टूबर से चलनी शुरू होगी।
लखनऊ से दिल्ली के लिए इसमें एसी चेयर कार का किराया 1,125 रुपये और एक्जिक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,310 रुपये है. वहीं, वापसी में एसी चेयर कार के लिए 1,280 जबकि एक्जिक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,450 है | तेजस एक्सप्रेस में कुल 758 यात्री सफर कर सकेंगे | ट्रेन में एक एक्जिक्यूटिव क्लास वातानुकूलित चेयर कार होंगी, जिसमें 56 सीटें होंगी और 9 वातानुकूलित चेयर कार होंगी, जिनमें प्रत्येक में 78 सीटें होंगी |
पहली बार आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए फ्री में 25 लाख रुपये का बीमा दिया है | रेल यात्रियों को आकर्षित करने के लिए बीमा के साथ-साथ ट्रेन में अगर देर होती है तो इसकी भरपाई के लिए मुआवजा देने का प्रावधान किया गया है. ट्रेन अगर 1 घंटे लेट होती है तो यात्री को 100 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा | वहीं 2 घंटे से ज्यादा लेट होने पर प्रत्येक यात्री को 250 रुपये दिए जाएंगे | तेजस एक्सप्रेस में विनायल रैपिंग का उपयोग किया गया है | फायर से बचने के लिए सेंसर लगाए गए हैं. साथ ही साथ हर डिब्बे में सीसीटीवी लगाया गया है | तेजस एक्सप्रेस में LED स्क्रीन पर ऑन डिमांड एंटरटेनमेंट दिया जाएगा | ट्रेन में ऑन बोर्ड वाईफाई, मॉड्यूलर बॉयो टॉयलेट और आरामदायक सीटें लगाई गई हैं |
तेजस एक्सप्रेस में खिड़कियों पर ऑटोमेटिक तरीके से चलने वाले पर्दे लगाए गए हैं | इन पदों की खासियत यह है कि ये खिड़की में लगे दो शीशों के बीच में फिट किए गए हैं | एक बटन के जरिए इसे ऊपर नीचे किया जा सकता है. तेजस एक्सप्रेस में स्वचालित इंटर कनेक्टिंग दरवाजे हैं | इससे एक कोच से दूसरे कोच में जाना काफी सुविधाजनक हो गया है | तेजस एक्सप्रेस को 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के लिए तैयार किया गया है |