
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान शिखर सम्मेलन में वर्चुअली जुड़ेंगे, जबकि विदेश मंत्री एस जयशंकर मलेशिया जाकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह शिखर सम्मेलन 26 से 28 अक्टूबर तक कुआलालंपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे। आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी डिजिटल माध्यम से भाग लेंगे, जबकि जयशंकर मलेशिया में आयोजित बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह फैसला प्रधानमंत्री के पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण लिया गया है, जिसके चलते उनकी मलेशिया और कंबोडिया की प्रस्तावित यात्राएं स्थगित कर दी गई हैं।

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “मेरे प्रिय मित्र, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। उन्हें मलेशिया की आसियान अध्यक्षता के लिए बधाई दी और आगामी शिखर सम्मेलनों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होने और आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के लिए उत्सुक हूं।”