
रोहतक: हरियाणा के रोहतक शहर के फतेहपुरी कॉलोनी में गुरुवार रात एक डबल मर्डर ने इलाके में दहशत फैला दी। ओल्ड सब्जी मंडी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में दो पड़ोसी आपसी झगड़े के चलते आपस में भिड़ गए। गोली और धारदार हथियारों के उपयोग से दोनों पक्षों के दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान 28 वर्षीय सुमित और 32 वर्षीय मनीष के रूप में हुई है। दोनों लगभग छह साल से किसी बात को लेकर आपसी रंजिश में थे। सुमित का परिवार कुछ समय के लिए झज्जर चला गया था, लेकिन हाल ही में फतेहपुरी कॉलोनी में नया मकान बनवाकर लौट आया। संयोगवश मनीष भी उसी इलाके में रहना शुरू कर दिया, जिससे तनाव फिर बढ़ गया।
घटना के समय सुमित अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर बैठा था। मनीष वहां से गुजरते हुए पुरानी रंजिश को लेकर बहस करने लगा। देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया और मनीष ने अपने पास रखे लाइसेंसी रिवॉल्वर से सुमित को गोली मार दी। गोली लगते ही सुमित वहीं गिर गया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग भिड़ गए और तेजधार हथियारों के हमले में मनीष की भी मौके पर मौत हो गई।
पुलिस और एफएसएल टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया। प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश का माना जा रहा है। दोनों पक्षों के मोबाइल फोन और सीसीटीवी फुटेज जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आसपास के घरों में सुरक्षा बढ़ा दी है और अन्य सदस्यों से पूछताछ जारी है।