
कांकेर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-30 पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 12 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक हाईवे के किनारे पार्क किया गया था, तभी सामने से आ रही बस ने संतुलन खो दिया और सीधे ट्रक के पिछले हिस्से में जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। राहत कार्य तुरंत शुरू किए गए और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे की मुख्य वजह बताई जा रही है।