
पटना: बिहार में वोटिंग-काउंटिंग से लेकर सब कुछ तय हो गया है, इसके साथ ही कुछ देर बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने इस सिलसिले में आज ही अपनी प्रेस – कॉन्फ्रेंस बुलाई है। बीजेपी और RJD ने दो चरणों में जबकि सत्ताधारी जनता दल यू ने एक चरण में मतदान की मांग रखी है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का इंतजार कर रही पार्टियों और वोटरों के लिए बड़ी खबर है। आज ये ऐलान होने जा रहा है कि बिहार चुनाव 2025 की वोटिंग और काउंटिंग कब होगी। चुनाव आयोग इसका ऐलान करने जा रहा है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर इंतजार की घड़ियां खत्म होने जा रही हैं। आज चुनाव आयोग ऐलान करने जा रहा है बिहार विधानसभा चुनाव कब होंगे। साथ ही ये कितने चरणों में होंगे। इसके साथ ही ये भी ऐलान हो जाएगा कि वोटों की गिनती कब होगी। चुनाव आयोग ने आज ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस आज शाम 4 बजे होगी। प्रेस रिलीज के अनुसार चुनाव की प्रेस कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर देगा। इसमें वोटिंग काउंटिंग से लेकर चुनाव संपन्न होने तक की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 3 चरणों में कराए गए थे। उस वक्त कोरोना काल के चलते चुनाव को तीन चरणों में कराए जाने का फैसला लिया गया था। ऐसे में इस बार इस बात की पूरी संभावना है कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव 2 चरणों में संपन्न करा दिया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि इस बात की पूरी उम्मीद है कि चुनाव आयोग महापर्व छठ के संपन्न होते ही वोटिंग का पहला दिन रखेगा। यानी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की पहले फेज की वोटिंग 28 अक्टूबर के बाद किसी भी दिन रखी जाएगी। राजनैतिक गलियारों से आ रही ख़बरों के मुताबिक 15 नवंबर से पहले मतगणना करवा कर चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव को संपन्न करा लेगा।