
रायपुर एवन होटल मर्डर केस की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। पुलिस की जांच में सामने आया कि युवक सद्दाम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि एक नाबालिग लड़की ने की। पूछताछ में लड़की ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि सद्दाम पिछले तीन साल से उसे ब्लैकमेल कर रहा था और इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।
लड़की ने पुलिस को बताया कि तीन साल पहले उसकी मुलाकात सद्दाम से इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। सद्दाम कई फर्जी आईडी चलाता था और धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता गहराता गया। इस दौरान सद्दाम ने चोरी-छिपे उसका अश्लील वीडियो बना लिया और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा। वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मारपीट करता था और इसी दौरान युवती गर्भवती भी हो गई थी।
घटना वाले दिन यानी 27 सितंबर को युवती बिलासपुर से रायपुर आई थी। सद्दाम से मिलने के बाद दोनों एवन लॉज पहुंचे और रात बिताई। अगले दिन अभनपुर घूमकर लौटने पर सद्दाम ने शराब पी और सो गया। इसी दौरान युवती ने मौका पाकर चाकू से उसके गले पर कई वार किए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद युवती ने कमरे में ताला लगाया, सद्दाम का मोबाइल लिया और ट्रेन से बिलासपुर लौट गई। रास्ते में उसने दोनों के मोबाइल का डाटा डिलीट कर दिया और होटल की चाबी फेंक दी। घर पहुंचने के बाद उसने मां को घटना की जानकारी दी।
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डाटा और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की पुष्टि कर रही है। शुरुआती जांच से साफ है कि यह हत्या पूर्व नियोजित थी और ब्लैकमेलिंग इसका सबसे बड़ा कारण बनी।