उपेन्द्र डनसेना
रायगढ़.।पूर्व में गणेश हाथी के पैर में चोट लगने की अफवाह सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई थी। जिसके बाद गणेश हाथी को घायल माना जा रहा था, लेकिन इस मामले को डीएफओ मनोज पांडे ने काफी गंभीरता से लिया और मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद बिलासपुर से सीसीएफ रायगढ़ पहुंचे और डीएफओ मनोज पांडे ,एसडीओ एआर बंजारे सहित अन्य स्टाप के साथ बंगुरसिया के जंगल मे पहुंचे। इसके बाद यहां ग्रामीणों व अन्य लोगो से गणेश हाथी को लेकर कई बातों पर चर्चा की गई।
इसके बाद अधिकारियों ने गणेश हाथी के पैर में लगे चोट की अफवाह की पुष्टि करने के लिए बाहर से एक टीम बुला कर गणेश हाथी के करीब से तस्वीर लेने का निर्देश दिया। जहां 30 सितंबर को गणेश हाथी का काफी करीब से तस्वीर लिया गया और इससे इस बात की पुष्टि हो गई कि गणेश के पैर में किसी प्रकार की कोई चोट नही नही लगी है। ऐसे में सोशल मीडिया में गणेश के पैर में चोट लगने की अफवाह की हवा भी निकल चुकी है। वहीं इस मामले में जब डीएफओ मनोज पांडे से चर्चा की गई तो उनका कहना था की गणेश का करीब से फ़ोटो व वीडियो लेने में इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि गणेश के पैर में कोई चोट नही लगा है।