
एशिया कप 2025 फाइनल में भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर एशिया कप 2025 विवाद गरमा गया है। भाजपा नेता अमित मालवीय और आप नेता सौरभ भारद्वाज के बीच पाकिस्तान के मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी को लेकर तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत ने एशिया कप जीतकर पाकिस्तान को हराया और मेडल लेने से इनकार किया, क्योंकि नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हेड और गृह मंत्री हैं। उन्होंने कहा, “हमने न सिर्फ पाकिस्तान को मैदान पर हराया, बल्कि नकवी को भी उनकी औकात दिखा दी। यह नया भारत है।”
मालवीय के इस ट्वीट के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने पलटवार किया। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैच से 15 दिन पहले ही भारत ने नकवी के साथ हाथ मिलाया और फोटो भी खिंचवाई थी। अब अचानक मेडल लेने से इनकार करना राजनीतिक स्क्रिप्ट के तहत किया गया प्रचार है।
इस बयानबाजी ने सोशल मीडिया पर गर्माहट बढ़ा दी है। भाजपा इसे भारत की सख्त विदेश नीति और पाकिस्तान पर करारी चोट के रूप में पेश कर रही है। वहीं, आप नेता इसे राजनीतिक प्रोपेगंडा बता रहे हैं।
फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। लेकिन मेडल सेरेमनी में खिलाड़ियों का मेडल लेने से इनकार करना विवाद का केंद्र बन गया। विपक्षी दलों ने इसे केंद्र सरकार पर सवाल उठाने का अवसर माना। इस एशिया कप 2025 विवाद ने खेल और राजनीति दोनों को सोशल मीडिया पर उबाल दिया है।