रायपुर / दंतेवाड़ा से नवनिर्वाचित विधायक देवती कर्मा ने मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता ली | विधानसभा अध्यक्ष चरण दासमहंत ने उन्हें विधायक की शपथ दिलाई हैं। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, वन मंत्री मो.अकबर, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े समेत कई नेता मौजूद रहे। देवती कर्मा के शपथ ग्रहण के साथ ही विधानसभा में फिर से कांग्रेस विधायकों की संख्या 68 हो गई | दीपक बैज के बस्तर सांसद बनने के बाद विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 67 हो गई थी |
बता दें कि दूसरी बार देवती कर्मा विधायक चुनी गई है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी को हराकर दंतेवाड़ा उपचुनाव में जीत दर्ज किया है। इससे पहले 2013 में भी उन्होंने दंतेवाड़ा से चुनाव जीता था। लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में देवती कर्मा को हार का सामना करना पड़ा था। देवती कर्मा को बीजेपी प्रत्याशी भीमा मंडावी ने हराया था। लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचार से लौट रहे विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने 9 अप्रैल को हत्या कर दी थी. इसके बाद से ये सीट खाली थी | यहां उपचुनाव के तहत 23 सितंबर को वोटिंग हुई. इसमें देवती कर्मा को 11 हजार से अधिक वोटों से जीत मिली |