रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम चुनाव के वार्ड आरक्षण के निर्धारण बाद से ही सभी नेता अपनी -अपनी दावेदारी कर रहे हैैं । वहीं पंजरी प्लांट का युवा होनहार अपने कार्य के दम पर अपने वार्ड में एकलौता नेता उभर कर सामने आया है, जो बिना जनप्रतिनिधि के मोहल्लेवासियों के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहा । वार्ड क्र. 28 सामान्य होनें के बाद मोहल्लेवासियों के द्वारा अक्षय कुलदीप (टिल्लू )का इस बार चुनाव मैदान में उतारने की जी तोड़ मेहनत अभी से करने लगे है ।
नगरीय निकाय चुनाव की चर्चा इन दिनों चहुंओर होनें लगी है । इस बार वार्ड नं 28 सामान्य पुरुष होने के बाद से ही अपना वार्ड – अपना पार्षद टिल्लू का नारा मुहल्लेवासियों की जुबान पर है । इसका कारण यह भी है कि बीते पंचवर्षीय पार्षद चुनाव में अपनी क्षमता दिखाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी को जीत दिलाने के बाद जनता से किए गए वादों को पूरा करने में पांच साल केवल मुहल्लेवासियो के लिए टिल्लू ने मेहनत की | जाति धर्म सम्प्रदाय से उपर उठकर सभी के साथ समानता का व्यवहार करते हुए लोगों की मदद किया, शायद यही कारण है कि आज सभी मुहल्लेवासी टिल्लू को ही अपना पार्षद मानते हैं । पुराने मठाधीश पार्षद अभी से ही टिल्लू को बैठाने के प्रयास में लग गए हैं लेकिन अक्षय कुलदीप उर्फ टिल्लू मोहल्ले वासियों के उम्मीद पर खरा उतरने के लिए जल्द ही रायगढ़ विधानसभा के विधायक प्रकाश नायक से मिलकर पंजरीप्लांट वार्ड से पार्टी टिकट की मांग करेंगे । मोहल्लेवासियों का कहना था कि उनके वार्ड में अभी तक कई पार्षद आए और गए, और उनके वार्ड के पार्षदों के द्वारा कई वादे किए गए मगर विकास के आज भी महरूम है वार्ड क्र. 28, इसके विपरीत अक्षय कुलदीप हमेशा ही अपने वार्डवासियों को होनें वाले दिक्कतों को संजीदता से लेते हुए उसके हर संभव निदान के लिए सामने आते रहे हैं, और अब वार्ड सीट सामान्य होनें के बाद मोहल्लेवासियों के द्वारा वार्ड पार्षद के लिए अक्षय कुलदीप का नाम छनकर सामने आ रहा है ।
वहीं अक्षय कुलदीप से चर्चा करने पर उनका कहना था कि अगर कोई पार्टी चाहे तो वह पार्टी से जुडक़र चुनाव लड़ सकते हैं । उनका यह भी कहना था कि उनका प्रदेश की भूपेश सरकार से उनका बहुत कुछ सीखने को मिला है और वे भी मुख्यमंत्री की राहों में चलते हुए अपने वार्ड का विकास करना चाहते हैं ताकि पूरे 48 वार्ड में विकास के नाम पर वार्ड क्र. 28 सबसे ऊपर रहे ।