शासकीय संस्थाओ में देवी देवताओ की पूजा- पाठ व मूर्ति स्थापना पर रोक ,आदेश का पालन नहीं हुआ तो होगा दंडात्मक कार्रवाई 

0
56

राजनांदगांव |  अब किसी भी शासकीय संस्थाओं में देवी देवताओं की पूजा-पाठ  व मूर्ति स्थापना नहीं किया जाएगा | इसके लिए मानपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है ।  आदेश में छात्रावास, आश्रमों के अधीक्षक और अधीक्षकाओं को ऐसे आयोजन के लिए मना किया गया है । अगर कोई देवी देवता की प्रतिमा स्थापित करता है या आदेश का पालन नहीं करता है, तो उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी । 

दरअसल सर्व आदिवासी समाज की तरफ से इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी । जिसमें छात्रावास के अधीक्षकों द्वारा शासकीय संस्थाओं में 12 दिनों तक देवी देवताओं की स्थापना व पूजा कर संविधान के अनुच्छेद 28 का उल्लंघन किया गया है । इस आदेश पर शिक्षा विभाग की तरफ से अधिकारी ने तत्काल संज्ञान लिया है । बीईओ ने अधीक्षकों को इस बात का निर्देश दिया है कि अगर आगे इस तरह छात्रावास और आश्रमों में पूजा पाठ और देवी स्थापना जैसे आयोजन किये गये तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।