
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी RJD यानी राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन के लिए तैयार है। ओवैसी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई है।
सीमांचल न्याय यात्रा से उठाए मुद्दे
ओवैसी ने किशनगंज जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि AIMIM ने गठबंधन में छह सीटों की मांग की है, लेकिन अंतिम फैसला RJD पर निर्भर करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि गठबंधन नहीं हुआ तो बिहार की जनता देखेगी कि कौन बीजेपी को रोकना चाहता है और कौन उसकी सफलता में योगदान दे रहा है।
ओवैसी 24 सितंबर से 27 सितंबर तक सीमांचल क्षेत्र में ‘सीमांचल न्याय यात्रा’ पर हैं। इस दौरान वह कई विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं। उनका उद्देश्य क्षेत्रीय पिछड़ेपन और विकास की समस्याओं को जनता के सामने लाना है।
सीमांचल विकास परिषद की मांग
ओवैसी ने हाल ही में लोकसभा में एक प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है, जिसमें संविधान के अनुच्छेद 371 के तहत ‘सीमांचल क्षेत्र विकास परिषद’ बनाने की मांग की गई है। उनका कहना है कि सीमांचल क्षेत्र लंबे समय से उपेक्षा का शिकार रहा है और इसे विशेष परिषद की आवश्यकता है।
AIMIM की रणनीति और सीटों की दावेदारी
2020 के चुनाव में AIMIM ने सीमांचल क्षेत्र की 20 सीटों पर चुनाव लड़ा और 5 जीत दर्ज की। अब 2025 के चुनाव में पार्टी और अधिक सीटों पर दावेदारी कर रही है। RJD के साथ गठबंधन वार्ता और चार दिवसीय यात्रा AIMIM की इस रणनीति का हिस्सा है, ताकि पार्टी सीमांचल से बाहर पूरे बिहार में अपना प्रभाव बढ़ा सके।