देश की जानी-मानी डेयरी कंपनी अमूल ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। जीएसटी दरों में कटौती का फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाते हुए अमूल ने अपने 700 से ज्यादा उत्पादों की कीमतें घटा दी हैं। यह फैसला गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) द्वारा लिया गया है, जो अमूल ब्रांड के तहत अपने उत्पाद बेचती है।
नई कीमतें 22 सितंबर से लागू
GCMMF ने बताया कि नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। कटौती दूध, घी, मक्खन, आइसक्रीम, पनीर, चीज, बेकरी आइटम्स, चॉकलेट और फ्रोजन स्नैक्स जैसी श्रेणियों में की गई है।
प्रमुख उत्पादों की नई कीमतें
- मक्खन (100 ग्राम): ₹62 से घटकर ₹58
- घी (1 किलो): ₹650 से घटकर ₹610
- प्रोसेस्ड चीज ब्लॉक (1 किलो): ₹575 से घटकर ₹545
- फ्रोजन पनीर (200 ग्राम): ₹99 से घटकर ₹95
इसके अलावा दूध, कंसेंट्रेटेड मिल्क, पीनट स्प्रेड, माल्ट ड्रिंक्स और कस्टर्ड मिल्क जैसे कई उत्पाद भी सस्ते हो गए हैं।
अमूल का मकसद और फायदा
अमूल का मानना है कि कीमतों में कमी से डेयरी प्रोडक्ट्स की खपत बढ़ेगी, खासकर मक्खन, पनीर और आइसक्रीम की। भारत में अभी भी प्रति व्यक्ति डेयरी उत्पादों की खपत कम है। कीमत घटने से मांग बढ़ेगी, जिससे किसान और कंपनी दोनों को लाभ होगा।
36 लाख किसानों की सहकारी संस्था GCMMF ने कहा कि कीमतों में कमी से कारोबार और तेजी से बढ़ेगा। अमूल से पहले मदर डेयरी ने भी अपने कई उत्पादों की कीमतें घटाई हैं। इस कदम से ग्राहकों को सीधी राहत मिलेगी और डेयरी उत्पादों की खपत में तेजी आएगी।
