
एशिया कप 2025 में भारत और ओमान के बीच 19 सितंबर को रोमांचक मुकाबला खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को अभ्यास की तरह लिया, लेकिन ओमान के बल्लेबाज आमिर कलीम ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींच लिया। भारत ने मैच 21 रनों से जीता, लेकिन आमिर कलीम का प्रदर्शन इतिहास रचने वाला रहा। उन्होंने 46 गेंदों में 64 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर 79 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
आमिर कलीम ने 43 साल और 303 दिन की उम्र में भारत के खिलाफ अर्धशतक बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के वैली हैमंड के नाम था, जिन्होंने 1946 में 43 साल और 31 दिन की उम्र में भारत के खिलाफ 69 रन बनाए थे। आमिर की इस पारी ने यह साबित कर दिया कि उम्र खेल में बाधा नहीं बन सकती।
आमिर कलीम ने बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी दम दिखाया। उन्होंने 3 ओवर में 31 रन देकर टीम इंडिया के दो महत्वपूर्ण बल्लेबाज अक्षर पटेल और शिवम दुबे को आउट किया। उनकी ऑलराउंड प्रदर्शन ने भारतीय प्रशंसकों को हैरान कर दिया और उन्हें असाधारण प्रतिभा का धनी साबित किया।
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करते हुए 8 विकेट पर 188 रन बनाए। इसके जवाब में ओमान ने 4 विकेट खोकर 167 रन बनाए और उन्हें 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ भारत अब तक टूर्नामेंट में अजेय बना हुआ है, और तीनों मैच जीतकर अपनी ताकत दिखा चुका है।