मजदूर ने 200 रुपए किराए में कोयला खदान ली ,खुदाई में जो निकला “किस्मत” बदल दी |

0
4

पन्ना | मध्यप्रदेश के पन्ना में एक मजदूर लखपति बन गया न तो उसने कहीं डाका डाला है, और न ही उसकी कोई लॉटरी लगी है ,और न ही उसने कोई सोने का अंडा देने वाली मुर्गी खरीदी है | बल्कि उसे एक हीरा मिला है | वो भी 4.33 कैरेट का |

जानकारी के मुताबिक पन्ना के शाहनगर का रहने वाला वसंत सिंह 25 सितंबर को कल्याणपुर इलाके में एक पट्टा आवंटित किया गया | उसका किराया 200 रुपए था | उस पट्टे पर वह तीन दिन तक ही खुदाई कर सकता था | उसने पट्टा मिलने के दूसरे दिन ही खुदाई करनी शुरू कर दी |  अब इसी दिन उसकी किस्मत चमक गई ,28 सितंबर को जब उसने खदान में निकले पत्थरों को धोना शुरू किया |  तो उसमें से एक चमकता हुआ कुछ दिखाई पड़ा , जब उसे धुला तब वसंत को मालूम पड़ा कि ये तो हीरा है |  वसंत सिंह खुशी में झूम उठा, घर गया, घरवालों को पत्थर दिखाया | जिसके बाद बाद पन्ना डायमंड ऑफिसर एसएन पांडेय के पास गया , उस पत्थर को दिखाया |  उन्होंने जांच की, फिर पता चला कि ये तो 4.33 कैरेट का हीरा है | 

बताया जाता है कि हीरा अधिकारी ने जमा करवा लिया है, इसकी निलामी होगी |  हालांकि कीमत इसकी जो मालूम पड़ी है, वो तकरीबन 10 लाख रुपए है |  लेकिन अब इसकी नीलामी की जाएगी |  जो पैसे मिलेंगे, उसमें सरकार का जितना टैक्स बनता है, वो दे दिया जाएगा |  बाकी के बचे पैसे वसंत के होंगे और ये पैसे इतने होंगे, जितने कि वो अगले कई सालों तक कोयला खोदकर नहीं कमा पाता |