उत्तराखंड में मौसम का कहर लगातार बढ़ रहा है। चमोली जिले के नंदा नगर क्षेत्र में भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ है। कुंतरी गांव में कई घर मलबे की चपेट में आ गए हैं और कई लोग अब भी लापता हैं। प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन हालात इतने खराब हैं कि राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।
नंदानगर वार्ड में छह घर पूरी तरह नष्ट हो गए, जिसमें सात लोग लापता हैं और दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं, धुर्मा गांव में पांच घर बारिश के चलते बर्बाद हो गए।
बादल फटने से बढ़ा संकट
देहरादून सहित राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार को बादल फटने की घटनाएं हुईं, जिससे नदियां उफान पर आ गईं और अपने साथ इमारतें, सड़कें और पुल बहा ले गईं। अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है—देहरादून में 21, पिथौरागढ़ और नैनीताल में एक-एक व्यक्ति की जान गई। 16 लोग अब भी लापता हैं, जबकि 900 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया है।
अगले तीन घंटों का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए उत्तराखंड के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें देवप्रयाग, ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, भोगपुर, शिवपुरी, घनसाली, चंबा, मसूरी और धनोल्टी शामिल हैं। इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।
