
उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। यूपी में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार, 16 सितंबर को पूर्वी और मध्य यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। सोमवार को लखनऊ समेत कई शहरों में हल्की बारिश हुई थी, जिससे गर्मी और उमस से राहत मिली।
किन जिलों में भारी बारिश होगी?
मौसम विभाग के अनुसार चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर और बहराइच जिलों में भी तेज बारिश हो सकती है। वहीं, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी समेत कई जिलों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद और बुलंदशहर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
बारिश के पीछे की वजह
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी पूर्वी और मध्य यूपी तक पहुंच रही है। दक्षिण-पश्चिम मानसून 17 सितंबर की सामान्य तिथि से पहले ही 14 सितंबर को राजस्थान से लौटना शुरू कर चुका है। साथ ही बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव और चक्रवात का असर भी बारिश बढ़ाने में योगदान दे रहा है।
लोगों के लिए चेतावनी
IMD ने चेतावनी दी है कि निचले इलाकों और नदी किनारे रहने वाले लोग सतर्क रहें। भारी बारिश से जलभराव और बिजली गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं। राजधानी लखनऊ में 17 और 18 सितंबर को भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।