
मुजफ्फरपुर: शहर के गन्नीपुर स्थित एक अपार्टमेंट में गुरुवार को इंडियन बैंक के मैनेजर रवि सावर्ण की पत्नी पूजा कुमारी (30) का शव फंदे से लटका हुआ मिला। घटना के बाद, पूजा के मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह रवि सावर्ण अपने बैंक के लिए निकल गए और उनकी सात साल की बेटी स्कूल चली गई। दोपहर करीब 3 बजे जब बेटी स्कूल से लौटी, तो उसने फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद पाया। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो उसने शोर मचाया। आसपास के लोग जुटे और रवि को सूचना दी गई।
रवि के पहुंचने के बाद, परिजनों और पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के अंदर पूजा का शव फंदे से लटका हुआ था। परिवार वाले उसे तुरंत सदर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
मायके वालों ने लगाए गंभीर आरोप
घटना की खबर मिलते ही खबड़ा स्थित पूजा के मायके से दर्जनों लोग सदर अस्पताल पहुँच गए। पूजा के भाई विशाल कुमार ने अपने जीजा रवि सावर्ण पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि 2016 में शादी के बाद से ही रवि उनकी बहन को लगातार प्रताड़ित कर रहा था।
विशाल के अनुसार, शादी में उन्होंने अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था, इसके बावजूद रवि लगातार जमीन और रुपयों की मांग करता था। विशाल ने यह भी बताया कि पहले भी मारपीट और प्रताड़ना को लेकर पंचायत हुई थी, जिसमें रवि ने समझौता कर लिया था, लेकिन उसकी प्रताड़ना कभी कम नहीं हुई।
पुलिस की कार्रवाई
काजीमोहम्मदपुर थाने के थानेदार जयप्रकाश सिंह ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानेदार का कहना है कि मायके वालों से लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।