
Asia Cup 2025 का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। टूर्नामेंट में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और शुक्रवार, 12 सितंबर को चौथा मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला ग्रुप-ए का है, जहां पाकिस्तान और ओमान आमने-सामने होंगी।
आईसीसी टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान सातवें स्थान पर है और अनुभव के लिहाज से भी मजबूत टीम मानी जा रही है। वहीं, 20वें स्थान पर मौजूद ओमान इस मैच में उलटफेर करने के इरादे से उतरेगी। पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत इस मुकाबले से कर रही है और जीत के साथ टूर्नामेंट में मजबूत शुरुआत करना चाहेगी। टीम का लक्ष्य न सिर्फ दो अंक हासिल करना होगा बल्कि बेहतर नेट रन रेट भी बनाना होगा।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो पाकिस्तान और ओमान पहली बार किसी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी। जहां पाकिस्तान के पास एशिया कप खेलने का बड़ा अनुभव है, वहीं ओमान पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा बनी है।
पिच की बात करें तो दुबई की सतह पर स्पिनरों और मीडियम पेसरों को खास मदद मिलती है। हाल ही में भारत और यूएई के बीच खेले गए मुकाबले में यह देखा भी गया। ऐसे में दोनों टीमें अपने बेहतरीन स्पिनरों को मैदान पर उतार सकती हैं ताकि परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया जा सके।
पाकिस्तान का पलड़ा भले ही भारी हो, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी संभव है। ओमान अगर शुरुआती झटके देने में सफल रही तो मुकाबला रोमांचक हो सकता है।