
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा IED ब्लास्ट में गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो जवान घायल हो गए। घटना दंतेवाड़ा जिले के पल्ली-बारसूर रोड पर सातधार और मालेवाही गांव के बीच हुई। बताया जा रहा है कि जवान नियमित गश्ती अभियान पर थे, तभी नक्सलियों द्वारा लगाए गए विस्फोटक में धमाका हो गया।
धमाके के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घायल दोनों जवानों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, ताकि नक्सलियों की गतिविधियों का पता लगाया जा सके।
दंतेवाड़ा नक्सल प्रभावित इलाकों में आता है और सुरक्षा बल यहां लगातार अभियान चला रहे हैं। नक्सली आए दिन आईईडी धमाकों और घात लगाकर हमले जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सुरक्षा बलों के मनोबल को तोड़ने की कोशिश हैं, लेकिन जवान पूरी तत्परता से अपने अभियान को जारी रखेंगे।
स्थानीय पुलिस ने आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षा बलों को दें, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।