रायपुर /छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा उप चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दिये बयान पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी हार पचा नहीं पा रही है, इसलिए खिसीयानी बिल्ली खंभा नोचे के तर्ज पर अनर्गल बयान दे रही है। भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह को न तो प्रदेश और न ही दिल्ली में अब कोई पूछता है। लिहाजा चर्चा में रहने के लिए आजकल कुछ भी बयान दे रहे हैं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के बावजूद ना उनसे सलाह लिया जाता है और ना ही उनसे कोई पूछा जाता है। यहां उनकी जगह बची नहीं है इसलिए इनके पास कोई काम नहीं बचा है, वह बेहद दुखी दिखाई देते हैं इसलिए मीडिया में चर्चा पर बने रहने के लिए इस प्रकार की बातें कहते रहते हैं।
बता दें कि दंतेवाड़ा उपचुनाव में शिकस्त के
बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए रमन सिंह ने कांग्रेस पर कई आरोप लगाये थे। रमन
सिंह ने कहा था कि दंतेवाड़ा उपचुनाव में पूरा प्रशासनिक तंत्र कांग्रेस के साथ था।
मुझे भी कई सभाओं में जाने से रोका गया, लेकिन कॉंग्रेस के
लिए कही कोई परेशानी नही आई। हालांकि जीत तो जीत होती है, इसलिए मैं देवती कर्मा को जीत की बधाई देता हूँ। वहीं रमन सिंह ने
चित्रकोट चुनाव को लेकर कहा, उपचुनाव से कोई फर्क नही पड़ेगा। उन्होंने हमारी
सीट ली है, चित्रकोट में हम उनकी सीट लेंगे।
