भारत और अमेरिका के बीच जारी व्यापार तनाव के बीच दो बड़े बयान सामने आए हैं। अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने कहा है कि भारत जल्द ही अमेरिका के साथ बातचीत की मेज पर लौटेगा और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ समझौते की दिशा में आगे बढ़ेगा। वहीं, ट्रंप ने भी हाल ही में अपने विवादित सोशल मीडिया पोस्ट पर सफाई दी है।
ट्रंप का जवाब – “भारत को नहीं खोया”
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखे बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। हालांकि, उन्होंने भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर नाराजगी जताई और बताया कि इसी वजह से अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर 50% टैरिफ लगाया। बावजूद इसके, ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना दोस्त बताया और कहा कि दोनों नेताओं के बीच संबंध अच्छे हैं।
भारत का रुख
भारत सरकार ने ट्रंप की टिप्पणियों पर सीधी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि वे इस पर कोई बयान नहीं देंगे, लेकिन यह स्पष्ट किया कि अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता जारी रहेगी।
लुटनिक का दावा – “भारत लौटेगा वार्ता की मेज पर”
कॉमर्स सेक्रेटरी लुटनिक ने कहा कि आने वाले एक-दो महीनों में भारत और अमेरिका के बीच वार्ता आगे बढ़ेगी। उनके मुताबिक, यह राष्ट्रपति ट्रंप पर निर्भर करेगा कि वह पीएम मोदी के साथ किस तरह का सौदा करना चाहते हैं।
BRICS में भारत की भूमिका
लुटनिक ने BRICS समूह में भारत को रूस और चीन के बीच “सेतु” बताया और कहा कि यही उसकी वैश्विक पहचान है। इससे साफ है कि अमेरिका भारत को रणनीतिक रूप से अब भी अहम मानता है।
