रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा जिले में 400 NHM कर्मचारी संघ अपने मांगो को लेकर 18वें दिन जय स्तंभ चौक में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। वहीं महिला कर्मचारी द्वारा छत्तीसगढ़ी वेशभूषा पहनकर राऊत नृत्य,पंथी नृत्य, सुआ नृत्य करके सरकार को जगाने का प्रयास किए।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों की हड़ताल 18 वें दिन जारी लगातार चल रहे आंदोलन के बीच बेमेतरा में कर्मचारियों ने राउत नाचा, सुआ नृत्य, पंथी नृत्य और छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की।
इस दौरान कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, वित्त मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का मुखौटा पहनकर उनके वादों पर सवाल खड़े किए और छत्तीसगढ़ी गीत गाकर अपनी व्यथा जाहिर की।
