
हिमाचल प्रदेश। Manimahesh Yatra 2025: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुके हैं। तो वहीं नदी, नाले उफान पर हैं। जिस वजह से चंबा जिले में बारिश के कारण मणिमहेश यात्रा में आपदा आने की वजह से करीब 16 श्रध्दालुओं की मौत हो गई है। इसके साथ ही हजारों लोगों को रेस्क्यू भी किया गया। वहीं भारी बारिश और भूस्खलन से हालात बेहद खराब हो गए।
बता दें कि, जिले में भारी बारिश की वजह से मणिमहेश यात्रा में आपदा आ गई। यात्रा के दौरान 16 श्रद्धालुओं की जान गई, जबकि हजारों यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। लेकिन आपदा के बावजूद भी यह यात्रा संपन्न हुई । बताया गया कि, 7 श्रद्धालु मणिमहेश कैलाश परिक्रमा के दौरान मारे गए, जबकि 9 अन्य अलग-अलग स्थानों पर अपनी जान गंवा बैठे।
Manimahesh Yatra 2025: इस साल ये यात्रा 15 अगस्त से शुरू हुई थी और 8 सितंबर को इस यात्रा का समापन होना था, लेकिन भारी बारिश की वजह से प्रशासन ने इसे वक्त से पहले रोकने का फैसला किया है। वहीं लैंडस्लाइड के चलते जगह-जगह सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त होने से 15000 हजार से अधिक श्रद्धालु रास्तों में फंस गए, जबकि अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। इस दौरान प्रशासन ने श्रद्धालुओं और आम लोगों से अपील की है कि, वे सोशल मीडिया में भ्रामक चीजें न फैलाएं साथ ही अफवाहों से दूर रहें।