
रायपुर। Raipur News: राजधानी रायपुर में गणेश उत्सव के दौरान भगवान गणेश और देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को विकृत स्वरूप में बनाए जाने और कुछ प्रतिमाओं पर अभद्र एवं विवादित वेस्टर्न ड्रेस पहनाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिसे लेकर शहर के नागरिकों, अधिवक्ताओं और कई हिंदू संगठनों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
वहीं इस मामले पर विरोध जताते हुए बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन के लोग रायपुर SSP के पास पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने आयोजकों और मूर्तिकारों पर FIR दर्ज करने और इन विवादित प्रतिमाओं का तत्काल विसर्जन करने की भी मांग की गई है।
Raipur News: बता दें कि, इन संगठनों का कहना है कि, अगर प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं किया गया तो समिति और आयोजकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस बीच रायपुर SSP ने आश्वासन दिया है कि, पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात करेगी और उचित नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस घटना के बाद शहर में गणेशोत्सव के माहौल में हलचल शुरू हो गई है जिसे लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है।