
School Closed: उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के चलते कई क्षेत्रों में हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों राज्यों के प्रशासन ने 1 सितंबर 2025 (सोमवार) को सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों—नैनीताल, चमोली, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, पौड़ी, टिहरी, चम्पावत और उत्तरकाशी में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इसके मद्देनज़र जिलाधिकारियों ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। देहरादून में भी 1 सितंबर को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। लगातार बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में हो रहे भूस्खलन के चलते जम्मू संभाग में भी 1 सितंबर को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। जम्मू के स्कूल शिक्षा निदेशक नसीम जावेद चौधरी ने बताया कि छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।
अगस्त के मध्य से जम्मू क्षेत्र में बादल फटने और अचानक बाढ़ की घटनाओं में इजाफा हुआ है। 26-27 अगस्त को हुई मूसलाधार बारिश ने निचले इलाकों में भारी तबाही मचाई थी। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की है।