केनरा बैंक में बीफ बैन का विरोध
कोच्चि (केरल) स्थित केनरा बैंक की शाखा में उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब बिहार से आए एक मैनेजर ने कैंटीन में बीफ परोसे जाने पर रोक लगा दी। इसके विरोध में कर्मचारियों ने ऑफिस के बाहर बीफ और परोटा परोसकर प्रदर्शन किया।
बैंक एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) ने शुरुआत में इस आंदोलन को कर्मचारियों के मानसिक उत्पीड़न और अपमानजनक व्यवहार के खिलाफ बताया था। लेकिन बीफ बैन की खबर सामने आने के बाद विरोध का केंद्र यही मुद्दा बन गया।
कर्मचारियों का बयान
फेडरेशन के नेता एसएस अनिल ने कहा कि कैंटीन में केवल चुनिंदा दिनों में ही गोमांस परोसा जाता था। मैनेजर ने कैंटीन कर्मचारियों को इसे बंद करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, “भोजन व्यक्तिगत पसंद है और भारत में हर व्यक्ति को अपना भोजन चुनने का अधिकार है। हम किसी पर बीफ खाने का दबाव नहीं डालते, लेकिन इस रोक का विरोध करना जरूरी है।”
विरोध को मिला राजनीतिक समर्थन
केरल में इस घटना को राजनीतिक रंग भी मिला। वाम समर्थित निर्दलीय विधायक केटी जलील ने कहा कि राज्य में संघ परिवार के एजेंडे को थोपने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि “केरल की धरती लाल है और यहां फासीवादी ताकतों को कभी जगह नहीं मिलेगी। जब कम्युनिस्ट एकजुट होते हैं, तो किसी को भी भगवा एजेंडा थोपने की इजाजत नहीं दी जाएगी।”
