
दिल्ली : – दिल्ली के प्रसिद्ध कालका जी मंदिर के सामने ही मुख्य सेवादार की हत्या हो गई। बीती रात प्रसाद वितरण को लेकर मुख्य सेवादार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। उनके हमलो से मंदिर के मुख्य सेवादार बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि इलाज के दौरान पुजारी की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में काफी रोष व्याप्त है। मृतक योगेन्द्र सिंह (35), हरदोई यूपी का रहनेवाला था। वह कालकाजी मंदिर में पिछले 15 साल से बतौर सेवादार काम कर रहा था। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एक आरोपी अतुल पांडेय (30) को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली के कालका जी मंदिर में बीती रात एक झगड़े में मंदिर के सेवादार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि सेवादार और मंदिर पहुंचे कुछ श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद मांगने को लेकर विवाद हुआ था। यह विवाद इतना बढ़ा कि मौंके पर मारपीट होने लगी और चार-पांच की संख्या में आए लोगों ने सेवादार पर लाठी डंडों से वार कर दिया। मंदिर में लगे सीसीटीवी से इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें मारपीट से मंदिर का सेवादार बुरी तरह से जख्मी नजर आ रहे है। हालांकि उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अंधरुनी जख्मों की वजह से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से इलाके में तनाव देखा जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ लोगों का प्रसाद मांगने के सवाल पर पुजारी से विवाद हुआ था। उधर न्यूज़ टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नशे की हालत में बताये जाते है। पुलिस के मुताबिक 29 अगस्त की रात 9.30 बजे उसे झगड़े की सूचना मिली। बताया गया कि कालकाजी मंदिर में दर्शन के बाद प्रसाद मांगने के सवाल पर विवाद हो गया। देखते ही देखते आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने डंडों और मुक्कों से सेवादार पर हमला बोल दिया। उसे बुरी तरह से पीटने लगे। डंडों और मुक्कों के वार से सेवादार बुरी तरह घायल हो गया था। पुलिस के मुताबिक पीड़ित को इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।