गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गुवाहाटी में असम के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री गोलाप बोरबोरा की जन्मशती कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने असम में घुसपैठियों के मुद्दे पर सख्त रुख अपनाया। शाह ने कहा, “मैं उन लोगों में से हूँ जो इस बात पर दृढ़ विश्वास रखते हैं कि इस देश में एक भी घुसपैठिया नहीं बचना चाहिए।”
मतदाता सूची में सुधार पर जोर
अमित शाह ने बताया कि गोलाप बोरबोरा ने अपने कार्यकाल में मतदाता सूची में संशोधन कर 36,780 अवैध मतदाताओं को हटाया था। उन्होंने कहा कि 126 विधानसभा क्षेत्रों में से 70 क्षेत्रों की मतदाता सूचियों की जाँच की गई थी। शाह ने यह भी बताया कि चुनाव आयोग लगातार वोटर लिस्ट को साफ कर रहा है, लेकिन कुछ पार्टियां ‘घुसपैठिया बचाओ’ यात्रा चला रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वोटर सूची किसी भी लोकतंत्र का हृदय होती है।
राहुल गांधी पर निशाना
राजभवन की नवनिर्मित इकाई ब्रह्मपुत्र के उद्घाटन के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि राहुल की राजनीति “सबसे निचले स्तर पर” पहुंच गई है और बिहार में कांग्रेस की घुसपैठिया बचाओ यात्रा इसका उदाहरण है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कांग्रेस की चुनावी रणनीति की गलत दिशा को दिखाता है।
