Delhi Weather Update: मंगलवार सुबह दिल्लीवासियों को झमाझम बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दी। सुबह की बूंदाबांदी ने जहां लोगों को सुकून दिया, वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक जाम और फ्लाइट में देरी जैसी समस्याओं ने परेशान किया। कई प्रमुख इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ा।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज और आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। हालांकि कोई आधिकारिक चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन पूर्वानुमान है कि पूरे हफ्ते बादल बरसते रहेंगे।
बारिश का असर यमुना नदी पर भी देखा गया है। सोमवार की भारी बारिश के बाद नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। कई सड़कों पर गड्ढों और जलभराव की वजह से लोगों को गाड़ी चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एयरलाइंस ने भी अलर्ट जारी किया है। इंडिगो ने कहा है कि लोग एयरपोर्ट के लिए समय से पहले निकले और अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करते रहें। एयरपोर्ट पर उनकी टीम यात्रियों की मदद के लिए तैनात है।
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, 26 से 31 अगस्त तक दिल्ली में दिन का तापमान 31°C से 34°C के बीच और रात का तापमान 22°C से 24°C के बीच रहेगा। ह्यूमिडिटी पूरे हफ्ते ज्यादा रहने की संभावना है।
बारिश ने भले ही गर्मी से राहत दी हो, लेकिन जाम, जलभराव और फ्लाइट की परेशानी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
