वर्धा : – महाराष्ट्र के वर्धा स्थित हिंगणघाट इलाके के इंदिरा वार्ड में सुभाष लक्ष्मण वैद्य नामक शख्स ने अपनी पत्नी माधुरी की हत्या कर उसका शव जमीन में दफनाया दिया। फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। जांच के बाद जब तक राज़ खुलता, उससे पहले ही सुभाष फरार हो गया। हालांकि उसे धर – दबोच लिया गया। इस सनसनीखेज हत्याकांड के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के मामा को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ जारी है। वर्धा में एक दिल दहला देने वाली घटना के सामने आने के बाद सनसनी है। हिंगणघाट में पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद उसने पत्नी की लाश जमीन में दफना दिया। पति के कदम यहीं नहीं रुके, वह खुद थाने गया और पत्नी के गायब होने की शिकायत दर्ज करा दी। हरक़त में आई पुलिस को मामला संदिग्ध नजर आया। उसने जेसीबी बुलाई और जमीन के एक ख़ास हिस्से में खुदाई की। देखते ही देखते पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड के रहस्य पर से पर्दा हटा दिया है। पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच अक्सर होने वाले विवादों से परेशान होकर पति ने अपनी पत्नी की 4 दिन पहले धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। इसके बाद पति पुलिस को गुमराह करते रहा। शव को ठिकाने लगाने के बाद वह खुद ही हिंगणघाट पुलिस थाने में पहुंच गया। यहाँ उसने पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. हिंगणघाट पुलिस की गहन जांच में जुटी थी कि उसे इस हत्याकांड के राज पता पड़े। सुभाष की हक़ीक़त उसके कानो तक सुनाई देने लगी थी। इस दौरान हत्या कर शव दफनाने की सूचना सामने आते ही पुलिस ने JCB बुलवा ली। बताया जाता है कि ख़ास मकसद से वो हिंगणघाट के इंदिरा वार्ड क्षेत्र में 20 दिन पहले आकर रहने लगा था। सुभाष लक्ष्मण वैद्य ने 19 अगस्त को पत्नी के लापता होने की शिकायत हिंगणघाट पुलिस में दर्ज कराई थी। इसके बाद वो बेफिक्री से दिन गुजार रहा था। इस बीच पुलिस ने शिकायत के आधार पर खोजबीन शुरू की तो पति – पत्नी विवाद की जानकारी सामने आई। जांच के दौरान पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों के उचित जवाब सुभाष वैद्य नहीं दे रहा था, जिससे पुलिस को शक हुआ। वहीं मृतका माधुरी के रिश्तेदारों ने भी पति पर संदेह जताया, जिसके बाद पुलिस ने गहराई से जांच शुरू की।

पूछताछ के दौरान कुछ पड़ोसियों ने बताया कि उसके घर के पास JCB की मदद से बरसात का पानी निकालने के लिए गहरा गड्ढा खोदा गया था, वो मौंके पर नजर आया था। मौंके का जायज़ा लेने के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से सवाल किया था कि पानी निकासी के लिए इतना गहरा गड्ढा क्यों खोदा गया ? फिर अचानक उसे किसने व कैसे भर दिया ? पुलिस ने उस JCB को ख़ोज निकाला, जिससे गड्ढा खोदा गया था, उसके मालिक से पूछताछ के बाद पुलिस को पति पर संदेह हुआ। दरअसल JCB मालिक ने बताया कि उसने ही यह गड्ढा बारिश का पानी निकलने के लिए सुभाष के निर्देश पर खोदा था, लेकिन गड्ढा किसने और क्यों भरा, इसकी जानकारी उसे नहीं है। पुलिस को माजरा समझने में देर नहीं लगी। उसने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद ली, और गड्ढा दोबारा खुदवाया, उसमें शव बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने पहले आरोपी सुभाष के मामा को हिरासत में लिया है, जबकि फरार सुभाष को भी धर – दबोच लिया गया है।
