
Earthquake News: अर्जेंटीना के पास ड्रेक पैसेज में तेज झटके
साउथ अमेरिका के तट से लगे अर्जेंटीना के दक्षिणी हिस्से में ड्रेक पैसेज (Drake Passage) के पास शुक्रवार को 7.5 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र समुद्र तल से 10.8 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। फिलहाल किसी बड़े नुकसान या हताहत की सूचना नहीं मिली है, लेकिन सुनामी का खतरा बना हुआ है।
सुनामी की चेतावनी
यूएस सुनामी चेतावनी प्रणाली ने भूकंप के बाद कोई अलर्ट जारी नहीं किया, लेकिन प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (Pacific Tsunami Warning Center) ने चिली के तटीय इलाकों के लिए संक्षिप्त चेतावनी जारी की। चेतावनी में कहा गया कि अगले तीन घंटे में चिली के कुछ तटों पर खतरनाक लहरें उठ सकती हैं।
वहीं, चिली की नौसेना के जल सर्वेक्षण और महासागर विज्ञान विभाग ने भी अंटार्कटिक क्षेत्र के लिए एहतियाती अलर्ट जारी किया है।
हाल ही में रूस में भी आया था भूकंप
गौरतलब है कि 30 जुलाई को रूस के सुदूर पूर्वी इलाके में भी 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था, जिससे जापान और अलास्का तक सुनामी लहरें पहुंचीं। उस समय हवाई, अमेरिका और न्यूजीलैंड सहित कई देशों को चेतावनी जारी करनी पड़ी थी।
भूकंप का वैज्ञानिक कारण
भूगर्भशास्त्रियों के अनुसार, पृथ्वी की सतह कई टेक्टोनिक प्लेट्स से बनी है, जो लगातार धीरे-धीरे खिसकती रहती हैं। जब ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं या फंस जाती हैं, तो दबाव बढ़ता है और अचानक ऊर्जा के रूप में बाहर निकलता है। यही ऊर्जा भूकंप की तरंगें बनाती है, जिन्हें सतह पर महसूस किया जाता है।