
स्कूल में छात्र हत्या और विरोध प्रदर्शन
अहमदाबाद। शहर के सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र नयन सांतानी की हत्या ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। मंगलवार को हुए विवाद के दौरान आठवीं कक्षा के जूनियर छात्र ने नयन को चाकू मारकर घायल किया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन तेज हो गए।
कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्कूल को बंद करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने परिसर में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस के साथ झड़प हुई और कई लोगों को हिरासत में लिया गया। इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने भी विरोध जताया, जिससे मणिनगर, खोखरा और इसानपुर के करीब 200 स्कूल बंद रहे।
प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि स्कूल ने समय पर एम्बुलेंस नहीं बुलाई और खून के धब्बे हटाने के लिए वॉटर टैंकर मंगवाया, जिसे सबूत नष्ट करने की कोशिश माना गया। हालांकि, CCTV फुटेज में हमला दर्ज हुआ और सुरक्षा गार्ड ने आरोपी को पकड़ा। पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी छात्र को हिरासत में लिया।
सोशल मीडिया पर आरोपी की इंस्टाग्राम चैट वायरल हुई है, जिसमें उसने हत्या की बात स्वीकार की और दोस्त उसे कुछ दिनों के लिए “अंडरग्राउंड” रहने की सलाह देता है। स्कूल प्रशासन ने भी तोड़फोड़ और हिंसा के मामले में 500 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।