गाजियाबाद : – दिल्ली से सटे गाजियाबाद से पति – पत्नी की अजीबो – गरीब दास्तान सामने आई है। यहाँ पति अपनी पत्नी का अभिनेत्री नोरा फतेही की तर्ज पर फिगर बनाने के लिए उतारू था। वो पत्नी को वर्कआउट कराने के लिए 24 – 7 कहर बरपा रहा था। मामला इतना बढ़ा कि पत्नी ने पति के खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए है। उसने कहा कि पति को मेरी शारीरिक बनावट पसंद नहीं है। वह मुझे फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही जैसा फिगर बनाने का दबाव डालते हैं। इसके लिए 2-2 घंटे जिम भी भेजते हैं। मैं उनकी इस अजीब डिमांड से परेशान हो गई हूं। पति कहते हैं- तुम अपने घर से क्या लेकर आई हो? न पैसे, न ही खूबसूरती। मैं तेरे साथ इस तरह से नहीं रह सकता। तुझे खुद को मेरे के लिए बदलना होगा। इतना नहीं, मुझे बाकी ससुराल वाले भी परेशान करते हैं, दहेज मांगते हैं। मामला गाजियाबाद के मुरादनगर का है। पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की है।

महिला की हालिया 6 महीने पहले ही शादी हुई थी। पीड़ित महिला भी मुरादनगर की रहने वाली है। उसकी शादी मार्च, 2025 में मेरठ के परतापुर में रहने वाले एक युवक से हुई थी। बताते है कि उसका पति एक सरकारी स्कूल में फिजिकल एजुकेशन टीचर है। महिला ने आरोप लगाया कि शादी में उसके ससुर ने महिंद्रा स्कॉर्पियो मांगी थी। इसके अलावा भी कई आइटम मांगे थे। उसने दावा किया कि सारी डिमांड पूरी कर 70 से 75 लाख रुपए उसके परिजनों ने खर्च किये थे। उसके मुताबिक इतना खर्च करने के बाद भी ससुराल वाले टॉर्चर कर रहे हैं। अपनी आपबीती सुनाते हुए उसने बताया कि सुहागरात पर भी पति मेरे पास नहीं आया था। महिला ने बताया- शादी के बाद पहली रात पति मेरे कमरे में आया। लेकिन, उसने मुझसे कोई बात नहीं की। वह मोबाइल में महिलाओं के न्यूड वीडियो-फोटो देखता रहा। उसके बाद बहाना बनाकर दूसरे कमरे में चला गया। शादी के बाद से ही पति का रवैया ठीक नहीं था।

उसने फिजिकल रिलेशन भी नहीं बनाए। पत्नी के मुताबिक, पति कहता है कि तुम मुझे पसंद नहीं हो। तुम्हारा फिगर अच्छा नहीं है। पति को मेरी फिजिकल बनावट से इतनी नफरत थी कि वो रोज मुझे ताने मारता था। उसके घरवाले भी मुझसे और दहेज लाने की मांग करते थे। पति कहता है कि तुम्हारा फिगर स्मार्ट नहीं है, हाइट भी कम है। जबकि मेरी हाइट नॉर्मल है। उसने कहा कि नोरा फतेही जैसा फिगर बनाओ का फरमान रोज सुनाया जाता था। महिला ने बताया – पति कहता है कि मुझसे शादी करके उसकी जिंदगी खराब हो गई है। मुझे तो नोरा फतेही जैसी कोई भी खूबसूरत लड़की मिल सकती थी। तुम्हें अगर मेरे साथ पत्नी बनकर रहना है, तो पहले नोरा फतेही जैसा फिगर बनाना होगा।

उसके मुताबिक उसे पति हर रोज एक्सरसाइज करने को कहता था। किसी दिन अगर 2 घंटे से कम समय कसरत की, तो मुझे खाना भी नहीं दिया जाता था। पति और अन्य ससुराल पर शारीरिक और मानसिक शोषण करते हैं। फिगर आकर्षक नहीं लगने का आरोप लगाकर पति ने तलाक की धमकी दी थी। महिला ने बताया- 18 जून को मुझे मायकेवाले अपने साथ ले गए थे। उसी रात मेरे पति, ननद और सास ने पति के मोबाइल से मुझे वीडियो कॉल किया। तीनों लोगों ने मुझे और मेरे घरवालों को गाली दी। तलाक देने की धमकी दी। कहा कि अगर मैं अपने पति को खुश देखना चाहती हूं, तो तलाक ले लूं। डर और प्रताड़नाओं के चलते मेरी तबीयत खराब रहने लगी है। मुझे ब्लीडिंग होने लगी है। पीड़ित यह भी तस्दीक करती है कि 9 जुलाई को तो मुझे असहनीय दर्द और उल्टी होने लगी। मैं चक्कर खाकर गिर पड़ी। तब मेरे घरवाले मुझे मोदीनगर के पारस हॉस्पिटल में चेकअप के लिए ले गए। डॉक्टरों ने तुरंत एडमिट करने की सलाह दी। डॉक्टर ने बताया कि मेरे यूट्रस का मुंह खुल चुका है, जिससे ज्यादा ब्लीडिंग हो रही है। फ़िलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
