वीडियो : नाका हटाओ “साहब”, हम हो रहे बदनाम

0
9

विनोद  चावला 

धमतरी जिले की आराध्य देवी मां अंगारमोती पहुंच मार्ग में लगे जिला प्रशासन के नाके को हटाने मंदिर ट्रस्ट के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे | ट्रस्ट के लोगो ने मांग की है कि पहुंच मार्ग में लगे नाके से  की जा रही वसूली  से श्रद्धालु काफी नाराज हो रहे है | जिसके चलते श्रद्धालुओं में मंदिर ट्रस्ट की प्रति आक्रोश व्याप्त हो रहा है | वही इस पूरे मामले में मंदिर ट्रस्ट बदनाम हो रहा  मांग लेकर पहुंचे ट्रस्ट के लोगों की जानकारी खाना खाने बैठे कलेक्टर को चलते ही बीच खाने में ही ट्रस्ट के लोगो से मिल उनकी मांग से रूबरू हुए | कलेक्टर ने  समस्या का हल  जल्द से जल्द  निकालने का आश्वासन दिया | 

https://youtu.be/Gw0ZWNuI4Vk


दरसअल गंगरेल बांध के किनारे में विराजित जिले की आराध्य देवी अंगारमोती का दर्शन स्थल है |  जहा 12 महीने माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है  | नवरात्र में श्रद्धालुओं की तादाद काफी बढ़ जाती है | वही पर्यटक स्थल गंगरेल सहित वाटर स्पोर्ट्स में भी लोगों का आवाजाही बनी रहती है |  इसीलिए जिला प्रशासन द्वारा अंगार मोती माता पहुंच मार्ग में समिति के माध्यम से नाका लगवाया गया है जहां वाहनों से पार्किंग शुल्क लिया जाता है | नाके में लिए जा रहे शुल्क से मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी शुल्क पटाना पड़ रहा | जिससे श्रद्धालुओं में मंदिर ट्रस्ट के प्रति रोष व्याप्त है |  मामले में कलेक्टर रजत बंसल ने जल्द एक बैठक आयोजित कर समस्या का हल निकालने  का आश्वासन दिया है |