
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजधानी दिल्ली में दो बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं — द्वारका एक्सप्रेसवे (Delhi Section) और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) — का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने खुद एक्सप्रेसवे का जायजा लिया और निर्माण कार्य में जुटे वर्कर्स से मुलाकात की। पीएम ने हाथ जोड़कर श्रमिकों का आभार जताया। इस दौरान उनका भव्य स्वागत भी किया गया।
दिल्ली को ट्रैफिक से बड़ी राहत
ये दोनों परियोजनाएं दिल्ली और एनसीआर के लिए वरदान साबित होंगी। इनके शुरू होने से राजधानी की मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक लोड कम होगा और यात्रा का समय घटेगा। खासतौर पर द्वारका, नजफगढ़, मुंडका और रोहिणी जैसे इलाकों के लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा।
अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) की खासियत
अर्बन एक्सटेंशन रोड-II एक छह लेन का आधुनिक एक्सप्रेसवे है जिसकी लंबाई 75 किलोमीटर से अधिक है।
- यह NH-44 से शुरू होकर रोहिणी, मुंडका, नजफगढ़ और द्वारका से गुजरता है।
- आगे यह महिपालपुर के पास NH-48 (दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे) से जुड़ता है।
- यह दिल्ली के पश्चिमी हिस्से में एक बड़े कर्व (arc) के रूप में विकसित किया गया है, जिससे शहर की आंतरिक और बाहरी कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी।
द्वारका एक्सप्रेसवे का महत्व
द्वारका एक्सप्रेसवे, जिसे भारत का पहला अर्बन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे कहा जाता है, दिल्ली और गुरुग्राम के बीच तेज और सुगम यातायात सुनिश्चित करेगा। इसके शुरू होने से दिल्ली एयरपोर्ट और गुरुग्राम की दूरी कम होगी और जाम की समस्या में बड़ी राहत मिलेगी।