
रांची। बिहार में चल रहे विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर उठे विवाद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ आरोपों के बीच चुनाव आयोग (EC) आज यानी रविवार दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। आमतौर पर आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस सिर्फ चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के लिए करता है, ऐसे में यह आयोजन काफी अहम माना जा रहा है।
राहुल गांधी लगातार आरोप लगा रहे हैं कि बिहार समेत महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा में मतदाता डेटा से छेड़छाड़ और वोट चोरी हो रही है। इसके जवाब में चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता से कहा है कि वे ऐसे मतदाताओं के नाम और विवरण दें, जिन्हें गलत तरीके से सूची में जोड़ा या हटाया गया है। साथ ही यदि राहुल गांधी अपने आरोपों का लिखित सबूत नहीं देते हैं तो उनसे सार्वजनिक माफी की मांग भी की गई है।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश
SIR प्रक्रिया पर विपक्ष ने भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि लाखों योग्य मतदाताओं के नाम दस्तावेज़ी कमी के चलते हट सकते हैं। इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को 65 लाख हटाए गए नामों की सूची सार्वजनिक करने और कारण बताने का निर्देश दिया है, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे।
राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’
इसी बीच राहुल गांधी रविवार को बिहार के सासाराम से 16 दिन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा 20 जिलों से होकर गुज़रेगी और करीब 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में विशाल रैली के साथ होगा, जिसमें इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा – “16 दिन, 20 जिले, 1300 किलोमीटर… हम जनता के बीच वोटर राइट्स यात्रा लेकर आ रहे हैं। यह लड़ाई लोकतंत्र के सबसे बुनियादी अधिकार ‘वन पर्सन, वन वोट’ की रक्षा के लिए है।”
विपक्ष के आरोप
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भी आयोग पर बीजेपी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा – “चुनाव आयोग अब चुनाव कराना छोड़, सीधे बीजेपी के लिए चुनाव लड़ ले।”